लखनऊ, अगस्त 18 -- लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग में एंटी-रैगिंग जागरूकता सप्ताह के तहत छात्रों को रैगिंग के नुकसान के बारे में जागरूक किया गया। यहां रैगिंग के दुष्प्रभावों पर एक लघु फिल्म दिखाई गई, जिसमें इसके मनोवैज्ञानिक, सामाजिक और कानूनी परिणामों को उजागर किया गया। डॉ. विकास कुमार और डॉ. निहारिका ने छात्रों को यूजीसी के दिशा-निर्देशों के बारे में बताया। संकाय सदस्यों, शोधार्थियों और छात्रों ने रैगिंग मुक्त परिसर बनाए रखने की शपथ ली। विभाग ने संकल्प लिया कि ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे, जिससे विश्वविद्यालय में एक सुरक्षित और समावेशी वातावरण बना रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...