प्रयागराज, नवम्बर 2 -- प्रयागराज, ईश्वर शरण शुक्ल प्रतिभा संसाधन की मोहताज नहीं होती वह अभाव में भी प्रभाव छोड़ सकती है। यह सिद्ध कर दिखाया है दूरवाणी नगर नैनी की रहने वाली अनामिका पाल ने। कोलकाता के सत्यजीत रे फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एसआरएफटीआई) में लेखन और निर्देशन की पढ़ाई कर रहीं अनामिका की ओर से निर्देशित लघु फिल्म निपनिया (ड्रॉपलेस) को 5वें रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में चयनित की गई है। लघु फिल्म की श्रेणी में चयनित होने वाली फिल्म निपनिया भारत से चुनी गई इकलौती फिल्म है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान' से बातचीत में अनामिका ने बताया कि 20 मिनट की फिल्म का प्रदर्शन आठ से 12 दिसंबर तक सऊदी अरब के जेद्दाह में आयोजित समारोह में किया जाएगा। फिल्म की पटकथा मध्यवर्गीय परिवार में औरतों की स्थिति और सामाजिक परिवेश में उनके स्तर पर सव...