लखीसराय, अगस्त 6 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। महिला एवं बाल विकास निगम के तत्वाधान में संकल्प हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन के सहयोग से विश्व स्तनपान सप्ताह के निमित्त मंगलवार को सदर प्रखंड के महिसोना मांझी टोला में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हब जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार के अध्यक्षता में किया गया। जिसमें लघु फिल्म के माध्यम से समाज के लोगों को स्तनपान के लिए प्रेरित किया गया। प्रशांत कुमार ने बताया कि हमलोग विश्व स्तनपान सप्ताह के निमित्त आपसभी के बीच आए हैं। मुख्य उद्देश्य स्तनपान के बारीकियों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। नवजात शिशु के लिए पीला गाढ़ा चिपचिपा युक्त दूध में कोलेस्ट्रम पाया जाता है। जो संपूर्ण आहार एवं टीकाकरण के जैसा कार्य करता है। जिसे बच्चे के जन्म के तुरंत बाद एक घंटे के भीतर ही शुरू कर देना चाहिए। बच्चों क...