हापुड़, अगस्त 13 -- दीवान इण्टर कॉलेज हापुड़ में एसएसके इण्टर कॉलेज के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ.अजय कुमार मित्तल ने कक्षा 11 एवं 12 के विज्ञान वर्ग के छात्रों को भौतिक विज्ञान के अंतर्गत प्रयोगों को आसानी से सीखने के लिए एक सहायक लघु पुस्तिका निःशुल्क वितरित की गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि ऐसे शिक्षक वास्तविक अर्थों में सच्चे शिल्पी होते हैं, जो निस्वार्थ भाव से शिक्षा की अलख जगाए रखते हैं। विद्यालय के उप प्रधानाचार्य डॉ. ऋषिपाल सिंह, प्रवक्ता डॉ संजीव कुमार और मनोज कुमार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...