रुडकी, फरवरी 28 -- एसएस पब्लिक स्कूल में गुरुवार को वार्षिकोत्सव मनाया गया। वार्षिकोत्सव में स्कूल के बच्चों ने गीत, संगीत, डांस आदि के शानदार कार्यक्रम पेश करके करीब पांच घंटे तक दर्शकों को मोहे रखा। जंक फूड के नुकसान को रेखांकित करती बच्चों की लघु नाटिका को सबसे ज्यादा सराहा गया। हरिद्वार के भाजपा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दीप जलाकर वार्षिकोत्सव की शुरूआत की। इस दौरान स्कूल के बच्चों के सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम कराए गए। इसमें बच्चों ने फिल्मी व देशभक्ति के गीत, संगीत, डांस, लोक नृत्य, नाटक, भाषण आदि पेश करके दर्शकों का मनोरंजन किया। इनसे पहले बच्चों ने सरस्वती वंदना तथा अतिथियों के लिए स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया। इस मौके पर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि किसी व्यक्ति, परिवार, समाज या देश को आगे बढ़ाना है, तो उनको श...