गाजीपुर, मई 7 -- गाजीपुर, संवाददाता। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की ओर से सैय्यद हाशिम महमूद प्रभारी राजकीय फल संरक्षण केन्द्र ने सभी अनुसूचित जाति के पुरुषों एवं महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम सौ दिवसीय होगा। इसमें उन्हें (प्रशिक्षार्थियों) को अचार, जैम, जेली, मुरब्बा रोजगार से जोड़ने के लिए छोटा उद्योग लगाने का प्रशिक्षण मिलेगा। प्रशिक्षण प्राप्त कर जनपद के युवा पुरूष व महिला लघु उद्योग लगा सकेंगे। उद्योग के अनुभव के लिए प्रशिक्षार्थियों को जनपद व मण्डल में स्थापित फैक्ट्रियों का भ्रमण भी कराया जायेगा। इस 100 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 30 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलेगा। अनुसूचित जाति के युवाओं को रोजगार देकर आगे...