दुमका, जुलाई 6 -- दुमका। लघु उद्योग भारती जिला दुमका ईकाई की बैठक रविवार को युवराज पैलेस में अध्यक्ष मानिक महेश्वरी की अध्यक्षता में की गई। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित राष्ट्रीय सचिव इन्द्र जी अग्रवाल एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष केएन सिंह सम्मिलित हुए। राष्ट्रीय सचिव का स्वागत, सम्मान अंग वस्त्र एवं गुलदस्ता देकर उपाध्यक्ष प्रदीप्त मुखर्जी एवं सचिव मनोज कुमार सिंघानिया के द्वारा किया गया। बैठक में चावल उद्योग, पत्थर उद्योग, स्टील स्क्रैप तथा शिक्षा से संबंधित कठिनाई एवं निदान पर चर्चा हुई। उपराजधानी में एमएसएमई का क्षेत्रीय कार्यालय दुमका में खोलने को लेकर भारत सरकार से लघु उद्योग भारती झारखंड के माध्यम से मांग की गई। केंद्र सरकार द्वारा चावल की खरीद में स्थानीय चावल मिल से चावल खरीदने हेतु प्राथमिकता देने का अनुरोध किया गया। जिला क...