रामगढ़, अगस्त 25 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि जन्म से दिव्यांग 12 वर्षीय दिव्यांग अंजलि कुमारी को ट्राइसाइकिल देकर , उसके जीवन में खुशहाली लाने का काम किया है। चाय की दुकान चलाकर अपना जीवन यापन करने वाले अनिल कुमार और अनिता देवी की यह बेटी है। पिता अनिल कुमार ने लघु उद्योग भारती के प्रति आभार जताते हुए बताया अंजली जन्म से ही दिव्यांग है। वह बोल भी नहीं सकती और चलने फिरने में असमर्थ है। अब इस ट्राइसाइकिल से उसे बहुत मदद मिल जाएगी। इस दिव्यांग बालिका की जानकारी मिलने पर लघु उद्योग भारती के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य उमेश राजगढ़िया व रोहित पंसारी ने संज्ञान लेते हुए उस के आवास पर पहुंच कर सोमवार को दिव्यांग बालिका को ट्राइसाइकिल दी । इस अवसर पर लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष सरदार मनमोहन सिंह लाम्बा ने कहा कि इस दिव्यांग बालिका के विषम जीवन को सुगम ब...