रामपुर, जून 26 -- रामपुर। बुधवार को लघु उद्योग भारती इकाई के सदस्य ने जीएसटी विभाग के उपायुक्त संदेश जैन से मुलाकात की। लघु उद्योग भारती इकाई के सदस्यों ने मुलाकात के दौरान उपायुक्त जीएसटी संदेश जैन को व्यापार में आ रही समस्याओं से अवगत कराया। उपयुक्त जीएसटी ने आश्वासन दिया की हमारे विभाग द्वारा किसी भी व्यापारी को किसी भी प्रकार की समस्या नही होगी। मुलाकात के पश्चात लघु उद्योग भारती इकाई की ओर से संदेश जैन को सम्मानित किया। इस अवसर पर लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष दीपक गोयल,सचिव शलभ गोयल , कोषाध्यक्ष हरीश गोयल ,उपाध्यक्ष सरदार हरजिंदर सिंह मौजूद रहै।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...