नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा कि लघु उद्योग भारती (एलयूबी) को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से प्रेरणा मिली है। सिंह ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी केंद्र (बीआईईसी) में इंडिया मैन्युफैक्चरिंग शो (आईएमएस 2025) के सातवें संस्करण के उद्घाटन सत्र में सिंह ने कहा, खुशी है कि लघु उद्योग भारती अब 'लघु' नहीं है। उन्होंने कहा कि एलयूबी लगातार बढ़ रहा है और विस्तार कर रहा है तथा पूरे देश में अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुका है। रक्षा मंत्री ने संगठन की सराहना करते हुए कहा कि अपनी स्थापना के समय से ही यह लघु उद्योगों की आवाज बन गया है। उन्होंने कहा कि आरएसएस एलयूबी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। सिंह न...