दुमका, जुलाई 8 -- दुमका, प्रतिनिधि।लघु उद्योग भारती दुमका जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों और सदस्यों की सूची वर्ष 2025-26 नई समिति का गठन किया। जिसमें संरक्षक के रूप में ई. के. एन. सिंह, अध्यक्ष के रूप में माणिक चंद माहेश्वरी, उपाध्यक्ष मनोज साह, सचिव मनोज कुमार सिंघानिया, सह सचिव राधा वल्लभ भालोटिया, कोषाध्यक्ष बिपिन कुमार अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्यों में में संजीव कुमार सिंघानिया, प्रदीप्त मुखर्जी सिदो कान्हु हाई स्कूल, पियूष शर्मा, सुमित कुमार दास, चंद भुवानियां शामिल हैं। आजीवन सदस्यों में नारायण हिमतसिंहका, मनोज कुमार मोदी, राजेश केजरीवाल, राकेश सिंघानिया, राजेश मोदी, शौर्य कुमार अग्रवाल, सिद्धांत अग्रवाल, रितेश कुमार भुवानियां, ईशान कुमार भालोटिया, रितेश मेहरिया, दिनेश भगत, मेसर्स दिनेश भगत, कौशल कुमार सिंह, आनंद कुमार शामिल हैं। ...