अयोध्या, मई 13 -- अयोध्या। लघु उद्योग भारती अयोध्या की नव नियुक्त कार्यकारिणी समिति की बैठक जिलाध्यक्ष संजीव गोयल की अध्यक्षता में गद्दोपुर औद्योगिक आस्थान में संपन्न हुई। बैठक में महामंत्री आशीष अग्रवाल, उपाध्यक्ष अजय खन्ना एवं संजय मदान, कार्यकारिणी सदस्य टेकचंद जिंदल, संजय अग्रवाल, सुमित जायसवाल, अवधेश खेतान सहित रोहित जायसवाल और गौरव अग्रवाल ने अपने सुझाव एवं विचार रखे। लघु उद्योग भारती के मीडिया प्रभारी अरुण कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस प्रथम बैठक में शपथ ग्रहण समारोह, विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक, वित्तीय संस्थानों के साथ परिचर्चा, जिले की औद्योगिक इकाईयों की समस्या समाधान के लिए नियमित मासिक बैठक के आयोजन करने पर सभी सदस्यों ने सहमति प्रदान की। महामंत्री आशीष अग्रवाल ने बताया कि निर्वाचित पदाधिकारियों का ...