रामगढ़, सितम्बर 19 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि समालखा (हरियाणा) में लघु उद्योग भारती की तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक सह उद्यमी सम्मेलन उत्साह, भव्यता और नए संकल्पों के साथ सम्पन्न हुआ। इस अधिवेशन में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि रहे, जबकि केंद्रीय उद्योग मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अध्यक्षता की। मुख्यमंत्री सैनी ने उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा में उद्योगों के लिए सिंगल सिस्टम लागू है और सरकार हरसंभव सहयोग देने को तत्पर है। उन्होंने बताया कि प्रदेश का देश की अर्थव्यवस्था में 8% योगदान है और युवाओं के स्टार्ट-अप्स को प्रोत्साहन देने के लिए 2000 करोड़ रुपये की विशेष निधि की योजना बनाई गई है। -"लघु उद्योग हैं अर्थव्यवस्था की रीढ़ केंद्रीय उद्योग मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि लघु उद्योग ही भारतीय अ...