मैनपुरी, सितम्बर 20 -- राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा नगर में संचालित अन्नपूर्णा लघु उद्योग प्लांट में आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के लिए पुष्टाहार तैयार किया जाता है। शनिवार को प्लांट में काम करने वाली महिलाओं ने बीडीओ स्वेतांक पांडेय को शिकायती पत्र सौंपा। आरोप लगाया कि ब्लॉक पर तैनात ब्लॉक मिशन मैनेजर (बीएमएम) प्लांट की सचिव पूजा को उनके घर बुलाकर कागजों पर हस्ताक्षर करने को कहते हैं। जब पूजा ने अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और सदस्यों के सामने हस्ताक्षर करने की बात कही तो उन्होंने जबरन हस्ताक्षर कराने की धमकी दी। महिलाओं ने प्लांट पर प्रदर्शन कर बीएमएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन में रचना गुप्ता, स्नेहलता, पूजा देवी, मनीषा देवी, सुनीता देवी, विमलेश कुमारी, अनीता देवी, मंजू देवी व शिल्पी शामिल रहीं। वहीं, बीएमएम आलोक कुमार ने लगाए...