मुजफ्फर नगर, जुलाई 25 -- दो दिवसीय तकनीकी विजिट में सीएसआईआर-भारतीय पेट्रोलियम संस्थान देहरादून द्वारा वैकल्पिक ईंधन के तौर पर ईंट भट्टों में चीड़ की पत्तियों से बने ब्रिकेटस के इस्तेमाल को प्रोत्साहित करने व अन्य पहलुओं पर संस्थान के वैज्ञानिकों एवं तकनीकी अधिकारियों से आंदोलन जन कल्याण के संयोजक और ईंट निर्माता कल्याण समिति अध्यक्ष प्रमोद बालियान ने साथियों के साथ चर्चा की। दो दिवसीय तकनीकी विजिट में प्रधान वैज्ञानिक डा. पंकज ने बताया कि चीड़ की पत्तियों से बनी ब्रिकेटस की कैलोरीफिक वैल्यू लगभग 5 हजार किलो कैलोरी प्रति किलोग्राम है और इसमें सल्फर जैसा प्रमुख प्रदूषक तत्व मौजूद नहीं होता। चीड़ की पत्तियों के ट्रांसपोर्टेशन में आ रही दिक्कत को दूर करने के लिए डॉ पंकज ने बताया कि एक ब्रिकेट यूनिट चंपावत जिले में चालू हो गई और 20 यूनिट गढ़वाल औ...