कानपुर, नवम्बर 22 -- कानपुर। भाजपा सांसद रमेश अवस्थी शनिवार को मुंबई में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सीईओ आशीष चौहान से मुलाकात की। लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम (एमएसएमई) का आईपीओ बाजार में लाने पर चर्चा की। इन उद्योगों को दिशा और गति देने की खातिर बताया कि कानपुर में जनवरी के पहले सप्ताह में सेमिनार कर रहे हैं। इस सेमिनार में 7 जनवरी-2026 को आने का निमंत्रण दिया। आशीष चौहान में सेमिनार में शामिल होने के लिए अपनी मंजूरी भी दे दी है। रमेश अवस्थी ने बातचीत करते हुए आशीष चौहान को बताया कानपुर को नार्थ मैनचेस्टर कहा जाता था। अभी भी छोटे और सूक्ष्म उद्योगों के विकास के लिए भौगोलिक और प्रशासनिक सभी व्यवस्थाएं मौजूद है। एमएसएमई का आईपीओ जैसे ही बाजार में आएगा तो छा जाएगा। इससे उद्योगों को तो पंख लगेंगे ही, साथ ही शहरियों के युवाओं के हाथों में रोजगार के ए...