हाथरस, जुलाई 4 -- सासनी। सासनी के विकास खंड सभागार में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए सूक्ष्म लघु उद्यम सखी की लिखित परीक्षा आयोजित की गई। गुरूवार को आयोजित परीक्षा में 28 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने प्रतिभाग किया। स्वत रोजगार उपायुक्त पीएन यादव और अन्य अधिकारियों की निगरानी में यह परीक्षा संपन्न हुई, यह परीक्षा महिलाओं ने ओएमआर शीट पर दी। परीक्षा के दौरान मौजूद अफसरों ने बताया कि लखनऊ से चार जुलाई को परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा, जिसमें कुल सोलह महिलाओं का चयन किया जाना है। अफसरों ने बताया कि परिणाम घोषणा के बाद चयनित महिलाओं का इंटरव्यू होगा। इंटरव्यू के बाद सात जुलाई को अंतिम चयन की घोषणा की जाएगी। इस मौके पर बीडीओ सुरेंद्र सिंह, बी एम रुचि सिंह, एडीओ भूपेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...