गया, सितम्बर 11 -- दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के आर्थिक अध्ययन एवं नीति विभाग ने भारत में एमएसएमई और क्लस्टर: क्या नीति से मदद मिली है? विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। भुवनेश्वर स्थित क्षेत्र एवं विकास अनुसंधान केंद्र के निदेशक प्रो. केशव दास ने कहा कि भारत की विकास रणनीति में लघु उद्यमों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। डॉ. दास ने लघु उद्यमों को भारत की विकास रणनीति का अभिन्न अंग बताया और निर्यात, रोजगार और समावेशी विकास में उनके योगदान का उल्लेख किया। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे एमएसएमई क्लस्टर उत्पादकता, प्रतिस्पर्धात्मकता और साझा बुनियादी ढांचे के उपयोग को बढ़ावा देते हैं। डॉ. दास ने नियमित एमएसएमई जनगणना और हस्तशिल्प जनगणना, वार्षिक उत्पादन और निर्यात आंकड़ों की उपलब्धता, और नए बाजारों की खोज और...