बगहा, मई 25 -- बेतिया, हमारे संवाददाता। लघु उद्यमी योजना के तहत दो लाख अनुदान की राशि लेने के लिए फर्जीवाड़ा सामने आने लगा है। प्रखंडों से पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले 59 लाभुकों ने फर्जी आय प्रमाणपत्र अपलोड किया है। उद्योग विभाग ने स्क्रूटनी में यह फर्जीवाड़ा पकड़ा है। आवेदक इस योजना से लाभ लेने के लिए प्रशिक्षण भी पा चुके हैं। जिला उद्योग विभाग की ओर से गठित तीन सदस्यीय टीम के द्वारा अपलोड किए गए प्रमाण पत्रों की स्क्रूटनी में इसका खुलासा हुआ है। इससे हड़कंप की स्थिति बन गयी है। अभी भी जांच प्रक्रिया चल ही रही है। फर्जी आवेदन अपलोड करने वाले आवेदकों की संख्या अभी और बढ़ने की आशंका जतायी जा रही है। फर्जीवाड़ा करने वाले आवेदकों की सबसे अधिक नौतन व नरकटियागंज से हैं। ऐसे आवेदकों में कई महिलाएं भी शामिल है जिन्होंने दलालों के उकसाने पर फर्जी ...