बेगुसराय, मार्च 19 -- नावकोठी, निज संवाददाता। राज्य की डबल इंजन की सरकार विधानसभा में पारित प्रस्ताव को लागू करने में आनाकानी कर रही है। लघु उद्यमी योजना के तहत निर्धन परिवारों को दो लाख रुपये सहायता राशि देने का प्रावधान है। इसके लिए 72 हजार रुपये वार्षिक आय होने की शर्त थोपी गई है, जबकि अंचल कार्यालय से एक लाख रुपये से कम राशि का आय प्रमाणपत्र निर्गत नहीं किया जाता है। ये बातें अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष मो. इसराफिल ने बुधवार को सभा के बैनर तले प्रखंड मुख्यालय पर ग्यारह सूत्री मांगों के समर्थन में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में कहीं। प्रदर्शन जुलूस में शामिल लोगों ने सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। संपूर्ण प्रखंड परिसर लाल झंडे से पट गया। धरना सभा की अध्यक्षता मो. इरफान ने की। उन्होंने कहा कि अधिकांश गरीब इसके...