पूर्णिया, अगस्त 6 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। उद्योग विभाग बिहार पटना ने लघु उद्यमी योजना अंतर्गत पूर्णिया जिले में वित्तीय वर्ष 2024-25 में चयनित 2349 लाभुकों का प्रशिक्षण जिला उद्योग केन्द्र, पूर्णिया में कराया जा रहा है। इस संबंध में जिला उधोग केन्द्र के महाप्रबंधक संजीव कुमार ने बताया कि अबतक 1550 लोगों का प्रशिक्षण कराया गया है। प्रशिक्षण के लिए शेष अभ्यर्थियों में से अधिकतर से संपर्क स्थापित नही होने के कारण प्रशिक्षण नहीं कराया जा सका है। संबंधित अभ्यर्थियों से अपील किया गया है कि यथाशीघ्र कार्यालय जिला उद्योग केन्द्र कला भवन रोड से संपर्क कर आवश्यक दस्तावेज कार्यालय में समर्पित करें और प्रशिक्षण प्राप्त करें। महाप्रबंधक द्वारा बताया गया कि प्रशिक्षण उपरांत ही योजना अंतर्गत प्रथम किस्त की राशि का भुगतान लाभुकों किया जाएगा। ...