अलीगढ़, सितम्बर 1 -- लोधा। रोरावर क्षेत्र में दिल्ली कानपुर हाइवे पर नायरा पेट्रोल पंप के समीप लघुशंका के लिए रुके जीजा साले की बाइक को अज्ञात चोर ले गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों की तलाश शुरू कर दी है। बताते चलें कि इगलास थाना क्षेत्र के हैबतपुर निवासी शहजाद पुत्र लियाकत खान अपने बहनोई साबिर पुत्र मुनीर खान निवासी शाहजमल थाना रोरावर के साथ ट्रैक्टर की किस्त जमा करने अलीगढ़ शहर आए थे, किस्त जमा करने के बाद वापस लौट रहे थे। नादा-मथुरा बाईपास नायरा पेट्रोल पंप के सामने बाइक खड़ी कर दोनों जीजा साले पेट्रोल पंप के शौचालय पर लघु शंका करने के लिए चले गए। जब वह लघुशंका कर वापस आए तो बाइक दो अज्ञात व्यक्ति चोरी कर लेकर जा रहे थे, दोनों ने शोर मचाया उसके पीछे दौड़े मगर दोनों बद...