अलीगढ़, सितम्बर 1 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। रोरावर थाना क्षेत्र के नायरा पेट्रोल पंप के पास रविवार को अजीबो-गरीबा मामला सामने आया। यहां बाइक में चाबी लगी छोड़कर युवक लघुशंका करने गया तो शातिर उसकी बाइक लेकर फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इगलास थाना क्षेत्र के हैवतपुर निवासी शहजाद रविवार को अपनी बहन के घर शाहजमाल आया था। यहां बहनोई साबिर से 36 हजार रुपए लिए। इसके बाद वह ट्रैक्टर की किस्त जमा करने खेरेश्वर चौराहे के चला गया। वहां से वापस लौटते समय वह नायरा पेट्रोल पंप के पास बाइक को सड़क किनारे खड़ी कर लघुशंका करने लग गया। चाबी बाइक में लगी थी। इसी बीच दो शातिर युवक आ गए। वह कुछ समझपाता तब तक शातिर युवक बाइक स्टार्ट कर फरार हो गए। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। इंस्पेक्टर विजय सिं...