अलीगढ़, नवम्बर 19 -- अलीगढ़। क्वार्सी थाना क्षेत्र में आरोपियों ने सवारी बनकर ई-रिक्शा चोरी कर लिया। जीवनगढ़ गली नंबर एक निवासी शाहबुद्दीन के अनुसार एक अक्टूबर की शाम को उनका बेटा सैफ ई-रिक्शा लेकर निकला था। रास्ते में कमिश्नरी के पास चार अज्ञात व्यक्ति ई-रिक्शा में पीएसी देवसैनी जाने के लिए बैठे। आईआईएमटी कॉलेज के पास सैफ लघुशंका के लिए रुके। झाड़ियों में लघुशंका करने लगे, तभी सवार हुए लोग ई-रिक्शा चोरी करके फरार हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। फैक्ट्री से हजारों का सामान चोरी अलीगढ़। कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के भुजपुरा में फैक्ट्री से शातिरों ने हजारों रुपये का सामान चोरी कर लिया। भुजपुरा निवासी मो. आमिर की फैक्ट्री ईशान एंटरप्राइसेस के नाम से है। 16 नवंबर की रात साढ़े नौ बजे दो अज्ञात लोग फैक्ट्री में घ...