हाजीपुर, जून 6 -- भगवानपुर। सं.सू. सराय थाना क्षेत्र अंतर्गत टोल प्लाजा पटेढा, सराय के निकट करेंट से एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसे बचाने के दौरान दो अन्य युवक झुलस गए। इस दौरान मौके पर अफरातफरी मच गई। सभी को इलाज के लिए आनन-फानन में सदर अस्पताल भेजा गया। जहां पर डॉक्टर ने जांच के बाद मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के सादुल्लापुर पिपरी निवासी विष्णु देव पासवान के पुत्र अवधेश पासवान को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल था। घटना की जानकारी मिलते ही सराय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी झुलसे लोगों को हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। घटना के बाद स्थानीय दुकानदार दुकान बंद करके फरार हो गया था। इस संबंध में बताया जाता है कि मुजफ्फरपुर जिले के मुसहरी थाना क्षेत्र के नया गांव...