कानपुर, दिसम्बर 29 -- रावतपुर में सड़क किनारे बने खंडहर के पास लघुशंका कर रहे स्टूडियो संचालक पर दीवार भरभरा कर गिर पड़ी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हें हैलट ले गए। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मसवानपुर निवासी शुभम कनौजिया शादी समारोह में फोटो व वीडियो बनाने का कार्य करते थे। परिवार में मां सोमवती और तीन बहन हैं। पिता जगदीश कनौजिया ने बताया कि बेटे की मसवानपुर में पूजा स्टूडियो के नाम से दुकान है। रविवार देर रात वह दुकान बंद करके घर लौट रहा था। रास्ते में सराय चौराहा के पास वह लघुशंका करने के लिए लिए तभी दीवार भरभराकर गिर गई और वे मलबे की चपेट में आकर घायल हो गया। घटना की जानकारी होने पर उसे निजी अस्पताल ले गए। हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने हैलट रेफर कर दिया। जहां उनकी मौत हो गई।...