प्रयागराज, जुलाई 4 -- कॉटन मिल गेट के पास दो मजदूरों पर एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं एक आरोपी को भी हिरासत में लिया है। नैनी क्षेत्र के कॉटन मिल तिराहे के पास स्थित बर्फ फैक्टरी के सामने कुछ मजदूर रहते हैं। देर रात वहां एक युवक पहुंचा और पेशाब करने लगा। जिस पर मजदूर सतोला निवासी बांदा और अमृत लाल निवासी कल्याणपुर ने मना किया तो आरोपित गाली गलौज करने लगा। विरोध पर आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया। दोनों घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...