नई दिल्ली, जून 19 -- ईरान और इजरायल के बीच जारी जंग और खतरनाक मोड़ ले सकती है। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि इस जंग में अब अमेरिका की भी एंट्री हो सकती है। हालांकि, इसे लेकर अमेरिका ने आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है। एक दिन पहले ही खबरें आई थीं कि व्हाइट हाउस सिचुएशन रूम में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ बैठक में अमेरिकी अधिकारियों ने कहा था कि अगले 24 से 48 घंटे निर्णायक साबित होंगे। ब्लूमबर्ग से बातचीत में मामले के जानकार लोगों ने बताया है कि वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी आने वाले दिनों में ईरान पर हमले की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि हालात अब भी विकसित हो रहे हैं और बदल सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, कुछ लोग सप्ताहांत में हमले की संभावनाओं की ओर इशारा कर रहे हैं। एक शख्स ने कहा है कि कई एजेंसियों के शीर्ष लोगों ने हमले के लिए तैयारी...