नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- कार निर्माता कंपनी महिंद्रा (Mahindra) का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में स्कॉर्पियो (Scorpio), थार (Thar) और XUV700 जैसी धांसू SUV गाड़ियां आती हैं। इन एसयूवी के बीच महिंद्रा की एकमात्र MPV (मल्टी-पर्पस व्हीकल) मराजो (Marazzo) है। लंबे समय से कम बिक्री के कारण संघर्ष कर रही इस MPV ने H1 FY2026 (अप्रैल-सितंबर 2025) में एक ऐसा चौंकाने वाला आंकड़ा पेश किया है, जिस पर सबकी निगाहें टिक गई हैं। यह भी पढ़ें- बस 7 दिन ही बाकी... मारुति की 3 कारों पर Rs.1.80 लाख तक बचाने का मौकाबिक्री में 227% का जबरदस्त उछाल आमतौर पर कम बिक्री के कारण सुर्खियों में रहने वाली महिंद्रा मराजो ने फाइनेंशियल इयर 2026 की पहली छमाही में अपनी बिक्री में 227% की अविश्वसनीय वृद्धि (YoY) दर्ज की है। मराजो की बिक्री (H1 FY2026) 252 यूनिट्स रही, जो H1 F...