नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- फैंस को टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे का बेसब्री से इंतजार था क्योंकि उन्हें विराट कोहली और रोहित शर्मा को करीब 8 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते देखने का मौका मिला। पर्थ में खेले गए पहले वनडे में दोनों ही नाकाम रहे। रोहित शर्मा 8 रन बनाकर आउट हुए तो विराट कोहली 8 गेंद पर बिना खाता खोले आउट हुए। गुरुवार को एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे में रोहित शर्मा ने तो शानदार अर्धशतक जड़ा और टीम इंडिया की तरफ से वो टॉप स्कोरर रहे लेकिन विराट कोहली लगातार दूसरे मैच में शून्य पर आउट हुए। ऐसा पहली बार हुआ जब किंग कोहली वनडे में लगातार दो मैचों में खाता तक नहीं खोल पाए। भारत 2 विकेट से मैच और सीरीज भी हार गया लेकिन सोशल मीडिया पर अब कोहली को खूब ट्रोल किया जा रहा। सोशल मीडिया पर अपने चुटीले और व्यंग्यात्मक पोस्ट के लिए चर्चित ...