नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- Evil Eye with Camphor: कई लोग बुरी नजर में विश्वास करते हैं, तो वहीं कुछ लोग इसे नहीं मानते हैं। कहते हैं कि समय-समय पर अपने साथ घर की भी बुरी नजर उतार लेनी चाहिए। माना जाता है कि अगर घर में हमेशा कलेश होते हैं या फिर कोई भी काम बनते-बनते बिगड़ जाता है तो समझ जाना चाहिए कि किसी की बुरी नजर लगी है। वहीं घर आए मेहमान भी अपनी एनर्जी से घर के वास्तु को प्रभावित करते हैं। कई धर्मों में नजर उतारने की परपंरा सदियों से चली आ रही है। आज बात करेंगे एक आसान से उपाय की जिससे आप खुद पर और अपने घरवालों पर आई बुरी ऊर्जा को दूर कर सकते हैं।ऐसे उतारें बुरी नजर बता दें कि पूजा-पाठ में काम आने वाला कपूर इस मामले में सबसे सही होता है। पूजा के अलावा कपूर का सबसे ज्यादा इस्तेमाल नजर वगैरह उतारने के लिए कहा जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अन...