अमरोहा, नवम्बर 24 -- मंडी धनौरा। लग्न के पहले दूल्हा अचानक गायब हो गया। जिससे दोनों परिवारों में चिंता व तनाव का माहौल उतपन्न हो गया। अभी किसी तरह की कोई कानूनी कार्यवाही नही की गई है। थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला युवक दिल्ली में नौकरी करता है। उसकी बिजनौर की रहने वाली युवती से शादी तय हुई थी। बुधवार को लग्न आनी थी व रविवार को बारात जानी थी। मगर लग्न से एक दिन पहले मंगलवार को युवक घर से यह कहकर निकला था कि वह नौकरी से जुड़े जरूरी कार्य के लिए दिल्ली जा रहा है व शाम तक वापस आ जाएगा। इसी बीच बुधवार को लग्न समारोह भी बड़े धूमधाम से आयोजित किया गया, जिसमें रिश्तेदार और ग्रामीण शामिल हुए। परिवार को पूरी उम्मीद थी कि युवक समय पर लौट आएगा, लेकिन वह वापस नहीं आया। परिजनों ने विभिन्न स्थानों पर तलाश की, दिल्ली में भी संपर्क करने का प्रयास ...