अमरोहा, नवम्बर 17 -- हसनपुर, संवाददाता। लग्न से एक दिन पहले युवती घर में फांसी का फंदा बनाकर लटक गई। उसकी मौके पर मौत हो गई। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बिना कानूनी कार्रवाई शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। पुलिस ने मामले की जानकारी से इंकार किया है। जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी 20 वर्षीया युवती की सोमवार को लग्न जबकि, आगामी 28 नवंबर को कोतवाली क्षेत्र के गांव से बारात आनी तय थी। शादी के कार्ड वगैरह सभी कुछ बंट चुके थे। घर में शादी की तैयारी चल रही थी। परिवार के लोग खुशी-खुशी काम में लगे हुए थे। बताया जा रहा है कि रविवार सुबह परिवार के लोग गन्ना छिलाई करने खेत पर चले गए। इस दौरान घर पर अकेली युवती ने कमरे में छत के कुंडे से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। दोपहर में परिवार के लोग घर पहुंचे तो मामले की जानकारी हुई। परि...