गुड़गांव, नवम्बर 3 -- रेवाड़ी। सीआईए धारूहेड़ा व थाना रामपुरा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गांव पीथड़ावास में एक लग्न समारोह के दौरान एक युवक की गोली मारकर हत्या करने वाले दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान गांव मनेठी निवासी तरुण उर्फ मोनी उर्फ राहुल व गांव जड़थल निवासी जितेंद्र उर्फ जीतू के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों को पेश अदालत करके पूछताछ के लिए तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। डीएसपी ट्रैफिक पवन कुमार ने रविवार को रामपुरा थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि 31 अक्तूबर की रात को पुलिस को गांव पीथड़ावास में एक लग्न समारोह के दौरान लड़ाई-झगड़ा होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची थी। जहां पर गांव बधराणा निवासी एक युवक को गोली लगने के कारण घायल अवस्था में रेवाड़ी के...