गुड़गांव, नवम्बर 1 -- रेवाड़ी,संवाददाता। गांव पीथड़ावास में शुक्रवार की देर शाम एक लग्न समारोह में हुड़दंग कर रहे लोगों को रोकने गए युवक पर गोली चला दी गई। मौके पर ही युवक की मौत हो गई। आरोपी युवक हवाई फायर करते हुए फरार हो गए। घटना के बाद समारोह में अफरा-तफरी मच गई। वारदात के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। शनिवार को पोस्टमार्टम में देरी होने पर परिजन भड़क गए और उन्होंने रामपुरा थाना के सामने जाम लगा दिया। गांव पीथड़ावास में शुक्रवार को लग्न समारोह था। समारोह में रेवाड़ी के ही गांव बधराणा निवासी इन्द्रजीत सिंह भी शामिल होने पहुंचा था। उस दौरान कुछ युवक हुड़दंग कर रहे थे। इससे समारोह में परेशानी हो रही थी। इन्द्रजीत सिंह ने उन युवकों को हुड़दंग न करने को कहा तो वे गुस्सा हो गए। उनमें से एक युवक ने पिस्तौल निकाल कर फायर कर दिया। गोल...