अमरोहा, अप्रैल 21 -- लग्न समारोह में किसान के अलावा बेटों व भतीजे को मारपीट कर घायल कर दिया। आरोप है कि पिस्टल से फायरिंग भी की। मामले में पुलिस ने दो सगे भाइयों समेत दस लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। मामला रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव दुर्गापुर का है। यहां किसान चमन सिंह का परिवार रहता है। पुलिस के मुताबिक 17 अप्रैल को उनके तहेरे भतीजे नीतीश कुमार का लग्न कार्यक्रम अतरासी रोड स्थित एक बैंक्वेट हॉल में था। आरोप है कि तभी गांव मेहमदी के रहने वाले सगे भाई यश, शिवम, कुलवंत व दुर्गापुर के रहने वाला सुरजीत अपने साथ छह-सात लोगों को लेकर बैंक्वट हॉल पहुंच गया। आरोपियों ने किसान चमन सिंह के अलावा उनके बेटे मयंक, बलविंद्र और भतीजे शिवेंद्र पर हमला कर दिया। मारपीट में चारों गंभीर घायल हो गए। आरोप है कि हमलावर फायरिंग करते हुए जान से मारने की धमकी द...