अमरोहा, मई 8 -- लग्न समारोह में हुई कहासुनी ने गांव लौटने पर बवाल का रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें दो सगे भाईयों समेत तीन लोग घायल हो गए। एक को नाजुक हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया। मामला मंगलवार शाम कोतवाली क्षेत्र के गांव सोहरका का है। गांव निवासी युवती की लगन मंगलवार को मंडी धनौरा थाना क्षेत्र के गांव में गई थी। बताया जा रहा है कि इस दौरान गांव निवासी दो युवकों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। शाम के समय दोनों पक्ष घर लौटे तो कहासुनी के मामले ने तूल पकड़ लिया। दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले जिसमें पिंटू व उसका भाई रोहित घायल हो गए। पिंटू को सीएचसी से हॉयर सेंटर रेफर किया गया। दूसरे पक्ष का भी एक व्यक्ति घायल हुआ। दोनों पक्ष कोतवाली पहुंच गए और तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक वरुण कुमार ने बताया कि...