फरीदाबाद, दिसम्बर 3 -- बल्लभगढ़। आदर्श नगर में गुर्जर चौक के पास लग्न सगाई समारोह में करीब 30 युवकों ने इकट्ठे होकर हमला कर दिया। इससे लग्न सगाई समारोह में भगदड़ मच गई। हमले में कई लोग घायल हो गए। यह मामला मंगलवार रात का है। हमले की वजह समारोह में डीजे बजाना बताया जा रहा है। सुभाष कॉलोनी हरि विहार निवासी शिवम की मंगलवार रात को आदर्श नगर के गुर्जर चौक के पास वाटिका में लग्न सगाई समारोह चल रहा था। यहां पर डीजे भी लगा हुआ था। रात कर 8:00 बजेके बाद पड़ोस में रहने वाले 25-30 लोग लाठी-डंडे और सरिए लेकर आ धमके। उन्होंने आते ही हमला करना शुरू कर दिया। हमला होते देख वहां लोगों में भगदड़ मच गई। खुशी मनाने वाले लोग अपनी जान बचाने के लिए दौड़ पड़े।आरोप है कि इस दौरान हलवाइयों के साथ भी मारपीट की गई। मारपीट कर खाने के बर्तन भी इधर-उधर फेंक दिए गए। इस दौरान ...