भागलपुर, नवम्बर 22 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। लग्न की शुरुआत होते ही शहर के बाजारों में खरीदारी को लेकर ग्राहकों की भीड़ बढ़ गई है। शुक्रवार को सब्जी मंडी में भी सुबह से ही खरीदारों की चहल-पहल बनी रही। लग्न में हरी सब्जियों की बढ़ी डिमांड का असर अब सब्जियों के दामों पर भी देखने को मिल रहा है। हरी साग-सब्जियों के दाम पिछले दिनों की तुलना में तेजी से बढ़े हैं। टमाटर जो पहले 40 से 50 रुपये प्रति किलो बिक रहा था, अब 70 से 80 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है। बैंगन के भाव भी बढ़ोतरी के साथ 80 से 90 रुपये किलो हो गया है। वहीं फूलगोभी के दाम साइज के अनुसार 20 से 40 रुपये प्रति पीस बिक रहा है। इसके अलावा पत्तागोभी, परवल, परोल, सिम, भिंडी जैसी हरी सब्जियों के दाम में तेजी आ गई है। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि लग्न में डिमांड बढ़ने के कार...