जहानाबाद, मई 12 -- मिलावटी सामानों की नहीं हो रही जांच, कई बीमारियों का दिया जा रहा न्योता करपी, निज संवाददाता। करपी एवं बंसी प्रखंड के विभिन्न बाजारों में इन दिनों मिलावटी सामानों की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है। असली के नाम पर नकली का खेल दुकानदार बेखौफ होकर खेल रहे हैं। इस मामले में किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने से दुकानदारों के हौसले बुलंद है। असली रैपर लगाकर नकली सामान की बिक्री कर ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोगों को बेवकूफ बनाया जा रहा है। करपी प्रखंड मुख्यालय के अतिरिक्त शहरतेलपा, इमामगंज, शांतिपूरम, बंसी प्रखंड के माली बाजारों में दुकानदारों की चांदी कट रही है। इन दिनों शादी विवाह का मौसम जोरों पर है। ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों शहनाइयां बज रही है। बड़ी मात्रा में सामानों की खरीदारी की जा रही है। रिफाइन, डालडा, सरसों ...