भभुआ, नवम्बर 22 -- जिस दिन लग्न तेज रह रहा है उस दिन छोटे वाहनों की बढ़ जा रही है मांग, चार माह पहले ही गाड़ियों की करा चुके हैं बुकिंग एक शादी में कई छोटे वाहन की करा रहे हैं बुकिंग, छोटे वाहनों की है डिमांड वाहन नहीं मिलने से परिवार के साथ शादी में जाने में होने लगी है परेशानी ग्राफिक्स 25 सौ रुपए में लोकल में हो रही न्यूनतम बुकिंग 06 हजार रुपए की हो रही है अधिकतम बुकिंग शादी के मुहूर्त नवंबर 22, 23, 24, 25 दिसंबर 2, 3, 4, 5, 6,11 (पेज चार की बॉटम खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। लग्न के मौसम में जिले में इन दिनों छोटे वाहनों की डिमांड काफी बढ़ गई है। तिलक समारोह व बरात के लिए छोटी-बड़ी गाड़ियों की लोगों ने पहले ही बुकिंग करा ली है। जब वाहनों को लेकर चालक लग्न में चले जाते हैं, तब टैक्सी स्टैंड खाली हो जा रहे हैं। इस कारण आमलोगों को अपने गं...