महाराजगंज, अप्रैल 22 -- महराजगंज, निज संवाददाता। अप्रैल महीने में शादी-ब्याह के सीजन के कारण दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ देख कारोबारी काफी उत्साहित हैं। हर दिन लगने वाली लोगों की भीड़ को देखते हुए सोने-चांदी से लेकर इलेक्ट्रॉनिक की दुकानें रविवार को भी खुल जा रहे हैं। अत्यधिक धूप के कारण दोपहर में दुकानों पर सन्नाटा है। पर शाम होते ही दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ बढ़ जा रही है। कारोबारियों का कहना है कि पिछले साल की अपेक्षा अप्रैल व मई महीने में इस साल लग्न अधिक है। ऐसे में शादी-ब्याह वाले घरों में तैयारियां चल रही है। साप्ताहिक अवकाश के दिन दुकानों को खोलना मजबूरी है। इस साल के लग्न में महराजगंज के छोटे से लेकर बड़े कारोबारियों ने शादी-ब्याह में जरूरी वस्तुओं की मांग को देखते हुए दिल्ली, गोरखपुर, कानपुर, लखनऊ आदि बड़े शहरों से मार्केट किय...