बांका, मई 7 -- बांका। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि शादी-विवाह के सीजन में सब्जियों की खपत बढ़ने व बाजार में उपलब्धता कम होने से भाव में तेजी आ गई है। इस सीजन में सब्जियों के दाम थमने की बजाय आसमान छू रहा हैं। जिससे आम लोगों की जेब ढीली हो रही है। हरी सब्जियों के साथ-साथ लहसुन, प्याज, अदरक, आलू, टमाटर के भाव भी आसमान छू रहे हैं। इसका सबसे ज्यादा असर आम लोगों के बजट पर पड़ रहा है। मंगलवार की सुबह सब्जी मंडी मेला बाजार में व्यापारी से अधिक ऐसे सब्जी के खरीदार नजर आए। जिनके घरों में शादी विवाह था। वे लोग हरी सब्जी के कीमतों में उछाल के कारण एक दुकान से दूसरी दुकान में मोलभाव करते दिखें। इन लोगों ने बताया कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष सब्जी के दाम में काफी वृद्धि हुई है। सब्जी विक्रेता सुभाष सिंह ने बताया कि बाजार में खीरा, टमाटर, मटर, मिर्चा, नीं...