अमरोहा, मई 4 -- लग्न समारोह के दौरान गाली-गलौज के बाद रिश्तेदारों की पिटाई कर दी गई। चार लोग घायल हो गए। मौके पर अफरातफरी मच गई। पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घटना थाना सैदनगली क्षेत्र के गांव पहाड़पुर बक्काल में शुक्रवार शाम की है। थाना रजबपुर क्षेत्र के गांव प्रभुवन निवासी तेजपाल पुत्र मंगला प्रजापति का कहना है कि वह शुक्रवार शाम अपने रिश्तेदारों के साथ लग्न समारोह में पहाड़पुर बक्काल गांव आया था। लग्न चढ़ाने के बाद गांव के विजय व संभल के थाना नखासा क्षेत्र के गांव मांडली निवासी हेमराज ने गाली-गलौज शुरू कर दी। गाली देने से मना किया तो दोनों ने लाठी-डंडों से मारपीट की। तेजपाल घायल हो गया। बीच बचाव के लिए आए उसके संभल जिले के गांव मुगरेजपुर की मढैया निवासी रिश्तेदार सुखराम व उनके बेटे राजवीर व अजयपाल को भी बुरी तरह मारपी...