बेगुसराय, नवम्बर 18 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता। देवोत्थान के बाद शुभ लग्न तेज होने से डाला दउरा बनाने वाले महादलितों के दिन बहुरे हैं। उनके यहां इस समय एक से एक लोग पहुंच कर डाला-दउरा की मांग कर रहे हैं। हालांकि, इसके लिए उन्हें मूल्य नहीं बल्कि बख्शीश देने पड़ रहे हैं। सोमवार को शादी विवाह के लिए डाला दउरा बना रहे महादलित परिवार द्वारा बताया गया कि शुभ लग्न तेज होने के कारण इसकी मांग बढ़ गई है। इसके लिए लोग पहले से बुकिंग कर रहे हैं। शादी विवाह में डाल दउरा का अहम जरूरी होता है। इस कारण इसे लोग खरीद कर नहीं बल्कि बख्शीश देकर ले जाते हैं। गढ़पुरा के कुम्हारसो पंचायत के कुवंरटोल महादलित परिवार की अनीता देवी ने बताया कि शुभ लग्न में यह डाला दउरा की अहम भूमिका होती है। इसके लिए वह रंग-बिरंगे डाला दउरा का निर्माण करते हैं। इसमें उनकी कारीगरी भी...