जहानाबाद, अप्रैल 21 -- पहले आंधी पानी के कारण कटनी व दउनी हुआ प्रभावित ऐसे में कटनी के लिए किसानों को मजदूरों की चिंता सता रही है घोसी, निज संवाददाता। घोसी एवं मोदनगंज प्रखंड क्षेत्र में गेहूं की कटनी में देरी होने से उपज प्रभावित होने की आशंका है। हालत यह है कि गेहूं की कटनी जैसे ही शुरू हुई थी वैसे ही आंधी पानी के प्रकोप ने कटनी व दउनी कार्य को प्रभावित कर दिया। अब लग्न के कारण मजदूर नहीं मिल रहे हैं। जिसके कारण कटनी नहीं हो पा रही है। आंधी पानी में इलाके के ज्यादातर खेतों में गेहूं की फसल जमीन पर गिर गया। जिसे जल्दी काटने की आवश्यकता है। वहीं फसल गिरने के कारण मशीन से भी कटाई नहीं हो पा रही है। ऐसे में कटनी के लिए किसानों को मजदूरों की चिंता सता रही है। मजदूरों की कमी के कारण गेहूं फसल की कटाई में देरी हो रही है। इसका सीधा असर उपज पर प...