धनबाद, नवम्बर 9 -- धनबाद, वरीय संवाददाता लग्न के दौरान बसों में भीड़ होती है। विशेषकर बिहार जाने वाली बसों में यात्रियों की संख्या सर्वाधिक होती है। देवउठनी एकादशी के बाद से ही लग्न की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन बिहार में चल रहे चुनाव के कारण लग्न में यात्रियों को थोड़ी परेशानी उठानी पड़ रही है। दरअसल बिहार से रजिस्टर्ड अधिकांश बसों को चुनाव ड्यूटी में लगा दिया गया है। 11 नवंबर को दूसरे चरण का चुनाव है। ऐसे में शनिवार से दोबारा बसों को जब्त किया जा रहा है। इस कारण एक बार फिर से बसों की कमी के कारण यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ेगी। धनबाद से गया, नवादा, भागलपुर, औरंगाबाद सहित अन्य जिलों के लिए सीधी बसें चलती हैं। यहां दूसरे चरण का चुनाव 11 को है। बसें जब्त होने के कारण लोग विकल्प के रूप में ट्रेन का इस्तेमाल करते हैं। बसों की कमी का सीधा असर...