लोहरदगा, नवम्बर 21 -- लोहरदगा, संवाददाता। लग्न का सीजन आते ही एक बार फिर लोहरदगा जिले में सब्जियों के भाव बेकाबू हो चले हैं। जिले में लगातार मौसम की मार का असर अब तक सब्जी की खेती में नजर आ रही है। पिछले एक सप्ताह से सब्जियों के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिले में अधिकांश सब्जियों के भाव 50 रुपये प्रति किलो के पार पहुंच चुका है। जिले में नए आलू का भाव 40 रुपए से 50 रुपये प्रति किलो पहुंच चुका है। वहीं प्याज और लहसुन के भाव में हल्की नरमी है, लेकिन हरी सब्जियां आम लोगों की जेब पर बोझ बढ़ा दिया है। सब्जी विक्रेताओं के अनुसार, पिछले माह आए 'मोंथा' तूफान से सब्जी फसल को नुकसान हुआ, वहीं चार माह लगातार हुई बारिश से पूर्व में ही सब्जी की खेती मारी जा चुकी है। वहीं शादी-विवाह का सीजन शुरू होने से मांग में आई बढ़ोतरी के कारण सब्जियों के भाव मे ते...