गंगापार, नवम्बर 16 -- सरकारी अव्यवस्था, दुकानदारों के मनमानेपन और ग्राहकों तथा आम लोगों की लापरवाही के चलते मांडा क्षेत्र के बीपी प्रतापपुर राजमार्ग पर बसे भारतगंज कस्बा और मांडा खास बाजार में अक्सर लगने वाला जाम लाइलाज बनता जा रहा है। लग्न, बारात का मौसम शुरु होने के साथ ही मांडा क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में लंबे जाम का सिलसिला भी शुरु हो गया है। मांडा खास व भारतगंज बाजार में दुकानों के सामने व्यापारियों के स्थायी रूप से खड़े बड़े वाहन, दिन में ही लोडिंग, अपलोडिंग, अपलोडिंग या लोडिंग के दौरान दुकानदारों द्वारा अतिरिक्त मजदूर न लगाना, सड़कों की पटरियों और नालियों पर अवैध कब्जा आदि के अलावा बाजारों में पार्किंग की व्यवस्था न होने से आधी से अधिक सड़क तक खड़े ग्राहकों और आम लोगों के बेतरतीब वाहनों के चलते मांडा खास और भारतगंज कस्बे में जाम...