नई दिल्ली, फरवरी 19 -- टोयोटा ने भारतीय बाजार में अपनी शानदार एसयूवी लैंड क्रूजर 300 को लॉन्च कर दिया है। यह एसयूवी दो वैरिएंट्स ZX और GR-S में उपलब्ध होगी। ZX वैरिएंट की कीमत 2.31 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) और GR-S वैरिएंट की कीमत 2.41 करोड़ (एक्स-शोरूम) रखी गई है। अब इस दमदार एसयूवी की बुकिंग शुरू हो चुकी है। इसे भारत में CBU (Completely Built Unit) के रूप में लाया जा रहा है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- 34 किमी. का माइलेज देने वाली ये मारुति कार हुई टैक्स फ्री, पूरे Rs.1.41 लाख की बचतलैंड क्रूजर 300 का इंजन और परफॉर्मेंस टोयोटा लैंड क्रूजर 300 को V6 डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है, जिसमें ट्विन-टर्बो चार्जिंग की सुविधा दी गई है। यह इंजन 304bhp की पावर और 700nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 10-स्पीड ऑटोमैटिक...